बहराइच: जमीन बंटवारे को लेकर चली लाठियां, तीन घायल
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बैबाही टोपियन पुरवा गांव में शनिवार को जमीन बंटवारा को लेकर जमकर लाठियां चटकी। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बैवाही ग्राम पंचायत के टोपियन पुरवा गांव निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि विपक्षी हमारी जमीन पर छप्पर चढ़ा रखा है।जिसको हटाने के लिए शनिवार को विरोध किया गया तो विपक्षी संजय यादव, सूरज यादव, कैलाश, राम तेज आदि लोग लाठी डंडा लेकर आए और हमारे पिता रामलखन पुत्र बराती लाल को गाली देने लगे। जिसका पिता जी ने विरोध किया तो लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। शोर सुनकर भाई दिलीप, चाचा घूरे, पत्नी महिमा यादव बचाने आई तो इन लोगों को भी मारना पीटना शुरू कर दिया। इसकी जनकारी होने पर तमाम लोगों के इकट्ठा हो गए। इस पर हमलावर धमकी देते हुए चले गए। हमले में राम लखन,घुरे सहित तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विनोद यादव की तहरीर पर विपक्षियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
ये भी पढ़ें -आगरा: सड़क जाम कर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का किया विरोध
