मुरादाबाद: मालगाड़ियों के कारण अब लेट नहीं होंगी यात्री ट्रेनें, टाइम पर मंजिल तक पहुंचेंगे यात्री

मुरादाबाद:  मालगाड़ियों के कारण अब लेट नहीं होंगी यात्री ट्रेनें, टाइम पर मंजिल तक पहुंचेंगे यात्री

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे लगातार माल ढुलाई बढ़ाने पर जोर देने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान दे रहा है। अब मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनें लेट नहीं होंगी। इसके लिए चालक व गार्ड बदलने वाले स्टेशनों पर दोनों ओर बाक्स पोर्ट तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके चलते 10 मिनट में चलने वाली मालगाड़ी तीन मिनट में रवाना कर जाएगी।

पिछले काफी समय से मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। कई बार ऐसा होता है कि मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनें 10 घंटे से ज्यादा तक लेट हो रही हैं। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधि और दैनिक यात्री लगातार इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से कर रहे हैं। 

इस समस्या से निपटने को चालक व गार्ड बदलने वाले स्टेशनों के दोनों ओर बाक्स पोर्ट तैनात करने की व्यवस्था की जा रही हैं। वैसे तो रेल मंडल की 70 मालगाड़ी चलाने की क्षमता है, इसके विपरीत औसतन 215 मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। पिछले दिनों उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस मामले को लेकर जोन के सभी रेलवे अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके जरूरी आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा- कांग्रेस सोमवार से हल्ला बोल करेगी आंदोलन शुरू 

ताजा समाचार