बरेली: नव निर्मित बहुद्देशीय कक्ष का हुआ उद्घाटन

बरेली: नव निर्मित बहुद्देशीय कक्ष का हुआ उद्घाटन

बरेली, अमृत विचार : विकास क्षेत्र क्यारा के बारीनगला स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित बहुद्देशीय अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन हुआ। शनिवार को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की सुपुत्री एडवोकेट कीर्ति कश्यप, भाजपा नेता प्रशांत पटेल, ब्लॉक प्रमुख रजनी चौहान, ब्लाॅक प्रमुख मीरगंज गोपाल गंगवार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: एयरफोर्स इलाके में भी पहुंचेगी पीएनजी

इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मनमोह लिया। अतिथियों ने कक्ष की शिक्षण व्यवस्थाओं की सराहना कर कहा कि विद्यालय के लिए और भी आधुनिक शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

जिससे विद्यालय के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जा सके। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक डाॅ. विनोद शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पटेल, बीईओ भानु शंकर गंगवार, प्रधानाध्यापक सुनीता देवी, रविंद्र कुमार, प्रीति शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रायोगिक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को मिलेगा अवसर