उड़ान भरने के बाद तटरक्षक का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

कोच्चि। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी।

उन्होंने बताया कि हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। ‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

यह भी पढ़ें- सुरेखा यादव... जिनका मन की बात में मोदी ने किया जिक्र, क्या आप इन्हें जानते हैं ?

संबंधित समाचार