अमृत विचार इम्पैक्ट: बीएसए ने एआरपी को किया निलंबित, छेड़छाड़ और धमकी देने का है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाचार्य से 10 मार्च को जांच करने के बहाने एआरपी ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छेड़छाड़ का शिक्षक संघ ने विरोध किया। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार ने रविवार के अंक में किया। बीएसए ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।

42 (2)

विकास खंड बलहा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाचर्या ने कोतवाली में तहरीर देकर एआरपी  असलम वारसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शिक्षिका का कहना है कि 10 मार्च को जांच करने के बहाने एआरपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही अपहरण करवाने की धमकी दी। पुलिस ने 22 मार्च को मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना का शिक्षक संघ ने विरोध किया। साथ ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने रविवार के अंक में किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि एआरपी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर से संबद्ध कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - कानपुर: हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर समेत छह पर गैंगस्टर, जल्द इनाम भी होगा घोषित

संबंधित समाचार