कानपुर: हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर समेत छह पर गैंगस्टर, जल्द इनाम भी होगा घोषित
हुक्का बार में रेप कांड के मामले में आरोपियों की गई कार्रवाई
अमृत विचार, कानपुर। बर्रा में हुक्काबार में किशोरी के साथ रेप के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके गैंग के पांच साथियों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। हिस्ट्रीशीटर अजय पर बर्रा थाने समेत विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट, कुकर्म, गैंगरेप का प्रयास समेत करीब 22 मुकदमे पंजीकृत है। हालाकि किशोरी से रेप मामले में हिस्ट्रीशीटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के बाद पुलिस फरार हिस्ट्रीशीटर पर जल्द इनाम भी घोषित करेगी।
बीती 3 मार्च को बर्रा थानाक्षेत्र के कर्रही स्थित हुक्काबार में किशोरी के साथ जरौली निवासी विनय ठाकुर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। बर्रा पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के बाद मुख्य आरोपी विनय ठाकुर, हुक्काबार संचालक शोभित पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीसरे आरोपी अमन सेंगर ने नौबस्ता थाने में दर्ज मुकदमें में जमानत कटवा कर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं मामले के चौथा आरोपी बर्रा थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर घटना के बाद से फरार है। हिस्ट्रीशीटर की दो बार लोकेशन (पहले इंदौर, फिर पंजाब) मिलने के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी विनय ठाकुर, हुक्काबार संचालक शोभित पाल, अमन सेंगर, विपिन टेढ़ी व मोनू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंग का लीडर अजय ठाकुर को बनाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद फरार अजय पर इनाम घोषित किया जाएगा।
जबरन फंसा रही बर्रा पुलिस
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर रविवार को अजय ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने किशोरी के रेप के मामले में बर्रा पुलिस पर जबरन फंसाने का आरोप लगाया। वीडियो में अजय ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर मौजूद था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उसने पुलिस को उपलब्ध कराया है साथ ही कहा कि किशोरी के न्यायालय में बयान में भी उसका जिक्र नहीं है। इतने साक्ष्य देने के बाद भी बर्रा पुलिस मुझे फंसा रही है् और गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी। हिस्ट्रीशीटर ने मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर
रेप कांड के बाद से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय है, लेकिन कानपुर की हाईटेक पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ़्तार नही कर पा रही है। घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपनी बेगुनाही का सुबूत देते हुए फेसबुक पर घर का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया था। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर लगातार वाट्सएप कालिंग के जरिए चिर-परिचित लोगों से जुड़ा हुआ है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद हिस्ट्रीशीटर ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो अपलोड किया। इसके बाद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: शासकीय अधिवक्ता ने कमिश्नर को लिखा पत्र, अतीक की पेशी को लेकर न्यायालय में सुरक्षा बढ़ाने की मांग
