लखनऊ: सीबीडी की तर्ज पर विकसित होगा कपूरथला बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एलडीए करेगा विकसित, उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

अमृत विचार, लखनऊ। शहर के प्रमुख कॉमर्शियल हब में से एक कपूरथला बाजार को लखनऊ विकास प्राधिकरण सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) की तर्ज पर पुनर्विकसित करेगा। जहां मल्टीलेवल पार्किंग, पिंक शौचालय व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। फुटपाथ से अतिक्रमण हटाकर पैदल चलने के लिए बैरियर फ्री पेवमेंट बनाया जाएगा।

रविवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अभियंताओं के साथ बाजार का निरीक्षण किया और स्थिति जानी। इस दौरान व्यापारियों ने पार्किंग, कब्जा व महिलाओं के लिए शौचालय न होना बताया। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पार्किंग की जगह से अतिक्रमण फौरन हटवाएं। आर्किटेक्ट रजनीश अग्रवाल को निर्देश दिए कि व्यापारियों के साथ बैठक कर कपूरथला बाजार को सीबीडी की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना बनाएं। बाजार के लीज प्लान का परीक्षण कराकर कब्जेदारों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर जगह खाली कराएं और मल्टीलेवल पार्किंग व पिंक टॉयलेट बनाने के लिए स्थान चिन्हित करें। बाजार के पीछे स्थित पार्क में अंडरग्राउंड पार्किंग विकसित करने का विकल्प है। जिसका परीक्षण कराएं। फुटपाथ से अतिक्रमण हटाकर पैदल चलने के लिए बैरियर फ्री पेवमेंट बनाएं। जाम की समस्या दूर करने के लिए वन-वे ट्रैफिक एवं टाइम बेस्ड वेन्डिंग के विकल्पों पर भी विचार करें। इस मौके पर अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता जाकिर अली व आर्किटेक्ट रजनीश अग्रवाल समेत व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

चारबाग फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट लगेंगी
उपाध्यक्ष ने चारबागर का निरीक्षण किया। जहां रेलवे स्टेशन के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की बात कही और सहायक अभियंता केबी गुप्ता को निर्देश दिए। बताया कि फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए यात्रियों को रैंप या सीढ़ी से जाना पड़ता है। इसके चलते लोग फुटओवर ब्रिज का प्रयोग न करके सड़क पार करते हैं। इससे हादसे का डर रहता है। सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से फुटओवर ब्रिज के तीनों इंट्री-एक्जिट प्वाइंट्स पर लिफ्ट लगाई जाए। स्ट्रक्चर का राइट्स एजेंसी के माध्यम से थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा। उपाध्यक्ष ने बटलर पैलेस पार्क का भी निरीक्षण किया। जिसमें औद्यानिकीकरण का आकर्षक कार्य कराने को कहा। साथ ही बच्चों के खेलकूद के लिए झूले लगाने के साथ व्यवस्कों के लिए ओपन जिम बनाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: घर के सामने निर्माण सामग्री रखने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, कई घायल  

संबंधित समाचार