बरेली : उधारी के पैसे मांगने पर पुलिस बुलाकर युवक की कराई पिटाई, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर के रहने वाले एक युवक ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में ही डायल 112 पुलिस के सिपाही ने जमकर युवक की पिटाई कर दी। किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

दरअसल संजय नगर का रहने वाला युवक विवेक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में उसके भाई की मृत्यु हो गई थी। युवक ने बताया कि उसके मृतक भाई ने किसी को दस हजार रूपए उधार दिए थे। भाई की मृत्यु हो जाने के बाद युवक अपने भाई के उधार दिए रुपए मांगने गया तो उसने रुपए नहीं दिए और डायल 112 पुलिस को बुला लिया। 112 पुलिस के सिपाही ने उसे जमकर मारा पीटा।

जिला अस्पताल में भर्ती विवेक शर्मा का आरोप है पुलिस ने मारपीट कर उसको घायल कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश की जेल से दो उग्रवादी सुरक्षाकर्मी की हत्या कर हुए फरार 

संबंधित समाचार