हल्द्वानीः स्पीड रडार गन लगायेगी ओवरस्पीड पर ब्रेक, 200 मीटर दूर से होगी स्पीड कैप्चर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आरटीओ कार्यालय में सोमवार को ओवरस्पीड वाहनों का चालान करने के लिए बनी स्पीड रडार गन का परीक्षण हुआ। परीक्षण में स्पीड रडार गन सफल रही।

आरटीओ (प्रर्वतन) नंद किशोर ने बताया कि स्पीड रडार गन का प्राथमिक तौर पर परीक्षण सफल रहा। आगे बताया कि अभी तक ओवरस्पीड वाहनों का चालान इंटरसेप्टर वाहनों में लगे कैमरे से किया जाता था लेकिन अब स्पीड रडार गन कैमरे से वाहनों का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यालय की ओर से राज्य में 11 स्पीड रडार गन का आवंटन किया गया है जिसमें हल्द्वानी को 2, रूद्रपुर 2, रानीखेत और काशीपुर को एक-एक स्पीड रडार गन बांटी गई है। 

बताया कि शहर में अभी तक 3 इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से ओवरस्पीड वाहनों का चालान होता है लेकिन इस उपकरण के आने से नई तकनीक से ओवरस्पीड वाहनों के नंबर प्लेट कैप्चर होकर ऑनलाइन चालान हो जाएगा। यह देखा गया है कि अक्सर वाहन स्वामी खाली रोड़ देख कर अपने वाहनों को ओवर स्पीड से चलाते हैं जिस कारण कई बार दुर्घटनाएं होती हैं और व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। 

नंद किशोर ने वाहन चालकों से अपील भी की है कि ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं। वहीं तेज गति से वाहन चलाने पर ऑनलाइन चालान के माध्यम से जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। आगे कहा अपने वाहन को नियमानुसार सेट स्पीड में ही चलाएं।

स्पीड रडार गन की विशेषता 

यह उपकरण ट्राइपॉड के शेप में है। यह 200 मीटर दूर से वाहन की स्पीड को कैप्चर कर लेगा और सेट स्पीड से अधिक गति से चलने पर वाहन की नंबर प्लेट का फोटो कैप्चर हो जाएगा और  ऑनलाइन चालान हो जाएगा। साथ ही इसमें नाइट विज़न भी उपलब्ध है जिससे रात के समय में भी वाहन के नंबर प्लेट की साफ फोटो आ जाएगी।

संबंधित समाचार