खटीमा: आईएमए राजस्थान के सर्मथन में उतरा उत्तराखंड आईएमए
काले फीते बांध जताया विरोध
खटीमा, अमृत विचार। राजस्थान सरकार द्वारा लागू किए गए आरटीएच बिल के विरोध में आईएमए राजस्थान के आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड आईएमए ने भी काला फीता बांधकर काला दिवस मनाया।
आईएमए के चिकित्सकों ने प्रदेश भर में काले फीते बांधकर विरोध जताया। उत्तराखंड आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि प्रदेश भर में आईएमए ने काले फीते बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राजस्थान सरकार के इस बिल के विरोध में नारे लिखे तख्तियों के साथ रोष जताया।
प्रदेश की हर शाखा में काला दिवस मनाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध पत्र भी दिए गए। अंत में सदस्यों ने सभा कर इस बिल के विरोध में प्रस्ताव भी पारित किया तथा राजस्थान सरकार द्वारा बिल वापस न लिए जाने की स्थिति में आंदोलन और तेज करने का संकल्प लिया।
