बरेली: दो माह से सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज बाहर जांच कराने को मजबूर

जिला अस्पताल में प्रतिदिन भर्ती हो रहे सड़क हादसे में घायल गंभीर मरीज

बरेली: दो माह से सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज बाहर जांच कराने को मजबूर

बरेली,अमृत विचार। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब है। दो माह से सीटी स्कैन यूनिट में ताला लटका हुआ है। गंभीर मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। हादसे में घायल होने वाले अधिकतर मरीजों की सीटी स्कैन जांच की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें बाहर जांच करनी पड़ रही है। वहीं, प्रबंधन ने यूनिट के बाहर नोटिस चस्पा कर रखा है, जिसमें लिखा है कि मशीन खराब होने के कारण जांचें नहीं हो पा रही हैं।

इमरजेंसी वार्ड के ईएमओ के अनुसार अस्पताल की इमरजेंसी में रोजाना सड़क हादसे में पांच से 10 मरीज भर्ती होते हैं। इनमें तीन से चार मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें गंभीर चोट के चलते सीटी स्कैन की सलाह दी जाती है। साथ ही लंबे समय से न्यूरो सर्जन भी मौजूद नहीं हैं। ऐसे में गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना प्रबंधन की मजबूरी बन गई है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की लंबे समय से कमी है। हालांकि मांग की गई है। अस्पताल में जल्द ही पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन का संचालन होगा। जल्द ही नई मशीन यहां स्थापित कराई जाएगी। जिसको शासन से भी मंजूरी मिल गई है- डॉ.अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली: फ्लोरोसिस हो सकता है दांत पर दाग की वजह, बरतें सावधानी

ताजा समाचार

Kanpur: जापानी उपकरणों की तकनीक में विशेषज्ञ करेंगे बदलाव; किसानों को अधिक उपज देने के लिए होगी कवायद
'सपा के गुंडों ने राणा प्रताप की प्रतिमा को अपवित्र करना चाहा', शाहजहांपुर में गरजे सीएम योगी
रुद्रपुर: प्रधान की मौजूदगी में परिवार पर जानलेवा हमला
मुरादाबाद : वीजा के नाम पर दिल्ली में गंवाए रुपये, अपमानित होकर लौटे घर...आरोपी महिला ने की जालसाजी
कासगंज: आशा वर्कर्स ने CMO का किया घेराव, पिछले चुनाव ड्यूटी के भुगतान न होने तक काम से इनकार
बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर जोरों-शोरो से शुरू हुईं तैयारियां, दिव्यांगों के लिए नहीं हुआ व्हीलचेयर का इंतजाम