बरेली: फ्लोरोसिस हो सकता है दांत पर दाग की वजह, बरतें सावधानी
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के पीडोडोंटिक्स विभाग में व्याख्यान का आयोजन
बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के पीडोडोंटिक्स विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य सत्यजीत नाइक ने बताया कि कई लोग दांतों को कितना भी साफ करें, लेकिन दांतों का पीलापन गायब नहीं होता है, आमतौर पर दांतों पर होने वाले दाग-धब्बों का कारण गंदगी को माना जाता है लेकिन सिर्फ गंदगी ही नहीं बल्कि दांतों के पीले होने का कारण दांतों का रोग भी हो सकता है।
फ्लोरोसिस दांत पर दाग की वजह हो सकता है। डेंटल फ्लोरोसिस एक आम विकार है। जब फ्लोरोसिस मध्यम होता है तो दांतों की सभी सतह धब्बेदार हो जाती है। दांत नीचे की ओर धंस जाते हैं। गंभीर फ्लोरोसिस में दांत कमजोर हो जाते हैं। स्थायी शारीरिक डेंटल फ्लोरोसिस के कारण बनते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अमर योद्धा स्मारक पर स्वर्णाक्षरों में अंकित हुए वीर योद्धाओं के नाम
