बरेली: अमर योद्धा स्मारक पर स्वर्णाक्षरों में अंकित हुए वीर योद्धाओं के नाम

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में स्मारक का हुआ लोकार्पण

बरेली: अमर योद्धा स्मारक पर स्वर्णाक्षरों में अंकित हुए वीर योद्धाओं के नाम

बरेली,अमृत विचार। देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धाओं की स्मृति में तैयार अमर योद्धा स्मारक का लोकार्पण सोमवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में हुआ। इस मौके पर स्मारक पर सेना के विभिन्न रेजिमेंट व कोर के वीर योद्धाओं के नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किए गए। यहां आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने पुष्पमाला चढ़ा कर स्मारक का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्मारक का लोकार्पण जनपद के लिए गौरव का विषय है, भावी पीढ़ियां हमारे वीरों के बलिदान को स्मारक के माध्यम से जान सकेंगी। उन्होंने 19 अमर योद्धाओं के आश्रितों को सम्मानित किया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राघवेंद्र सिंह राघव ने कहा कि यह स्मारक युवाओं में देश प्रेम की प्रबल भावना जागृत करेगा और निरंतर लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा। बताया कि स्मारक पर भारत-पाक युद्ध व अन्य ऑपरेशन के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शूरवीरों के नाम दर्ज हैं। इस मौके पर एनसीसी के 21 बटालियन के छात्र - छात्राओं ने अमर योद्धाओं को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।

सैनिक कल्याण व पुनर्वास के निदेशक ब्रिगेडियर रवि, एडीएम आरडी पांडेय, एनसीसी के अंडर ऑफिसर सुरेंद्र, सार्जेंट आनंद कुमार सिंह, कैडेट प्रेरणा डागर, पायल पटेल, शालिनी, आदर्श शर्मा , मो. नाजिम, मन्नन जेटली, अंशिका जौहरी, प्रियंका बोहरा, शिव शर्मा, मयंक सक्सेना, रवि कुमार मिश्रा, प्रभा, पंकज, लियाकत, जगदीश, जीत सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

इन शहीदों के नाम स्मारक पर हुए अंकित
सिपाही कुतुबुद्दीन खान, ला.नायक संतोष सिंह, गार्डसमैन मलखान, राइफलमैन झंडूराम, सिपाही स्वरूपी प्रताप सिंह, बन्ने, मेजर स्वदेश नारायण भटनागर, सिपाही उस्मान खान, किशन सिंह, गनर यशवंत सिंह, कैप्टन पीके जौहरी सेना मेडल, मेजर लाल बहादुर गुरंग वीर चक्र, सिपाही मुंशी लाल यादव, अंगन लाल, नायक चौटन सिंह सेना मेडल, पैटी अफसर एके खन्ना, सिपाही सर्वेश कुमार शर्मा, सवार श्यामवीर सिंह, सिपाही सर्वेश कुमार, रवेंद्र सिंह पोखरियाल, गार्डस मैन जोरावर, सैकेंड ले. अमर दीप सिंह वेदी वीर चक्र, नायक धर्मपाल, गार्डस मैन छेदा लाल, ला. नायक राजेंद्र पाल सिंह, नायक खम सिंह सेना मेडल, हवलदार सुभाष चंद्र, ला. नायक राम अवतार, हवलदार रनवीर सिंह, नायक राम सहाय मिश्रा, सिपाही अनिल कुमार सिंह, हवलदार कप्तान सिंह, सिपाही उपेंद्र सिंह, हवलदार सुभाष सिंह, सिपाही रनजीत सिंह, नायक भुवन चंद्र तिवारी, सिपाही टेकचंद, ले. पंकज अरोरा, ना. सूबेदार अमरी सिंह, सिपाही वीरपाल, ले. कर्नल नितिन भाटिया, हवलदार राजेंद्र प्रसाद, ला. नायक दीन दयाल, नायक चंद्रभान।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस