हल्द्वानी: मुख्यमंत्री करेंगे रामनगर और हल्द्वानी दौरा
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर और हल्द्वानी का दौरा करेंगे। 1 मार्च को 12 बजे हल्द्वानी पहुंचकर 'युवा आभार रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे अस्थाई हेलीपेड लोहियाहेड खटीमा से प्रस्थान कर 12 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। जहां से 12.15 बजे कार से प्रस्थान कर 12.25 बजे रामलीला मैदान हल्द्वानी पहुंचेंगे। इस दौरान वह भाजयुमो की युवा आभार रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 1.45 बजे रामलीला मैदान से प्रस्थान कर 2 बजे गोलापार सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 3.30 बजे तक सर्किट हाउस में रहने के बाद कार से गोलापार हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। 3.45 बजे वह ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे।

