हरदोई में भीषण सड़क हादसा: कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर में मां-बेटी समेत पांच की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। लखनऊ रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। कार की जबरदस्त टक्कर होने से सवारियों से भरा ऑटो फुटबॉल की तरह काफी दूर जा गिरा। जिससे उस पर सवार मां-बेटी और कार सवार तीन की मौत हो गई। जिसमें एक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जबकि तीन जख्मी बताए जा रहें हैं। हादसे का पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी पहले एक्सीडेंट प्वाइंट पर पहुंचे और उसके बाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए लोगों का हालचाल लिया। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।

बताया गया है मंगलवार की दोपहर कोतवाली देहात के लखनऊ रोड पर एक पब्लिक स्कूल के सामने वैगन-आर और ई-रिक्शे में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऑटो रिक्शा फुटबॉल की तरह उछल कर काफी दूर जा गिरा। ऑटो रिक्शा सवार 38 वर्षीय रामदुलारी पत्नी हरीशंकर निवासी सारीपुर हीरालाल थाना बघौली और उसकी 3 वर्षीय बेटी हर्षिता की वही पर दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि कार सवार 40 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी भटपुरवा थाना सुरसा,17 वर्षीय अंकुर सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी साण्डी चुंगी कोतवाली शहर और एक 40 वर्षीय अज्ञात की मौत हो गई। जबकि सारीपुर हीरालाल के हरिशंकर का 7 वर्षीय बेटा अनुराग, कोतवाली शहर के आवास विकास कालोनी निवासी 18 वर्षीय अभिनव अवस्थी पुत्र ब्रजेश कुमार अवस्थी और 18 वर्षीय विकास चंद्र द्विवेदी पुत्र विष्णु चंद्र द्विवेदी चमरहिया थाना सुरसा बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।

इसका पता होते ही एसपी मौके पर पहुंचे,उधर एसएचओ कोतवाली देहात गंगेश शुक्ला अपनी टीम के साथ वहां पहुंच कर शवों को अपने कब्ज़े में लिया और ज़ख्मी लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। इतना दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ उस तरफ दौड़ पड़ी। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

संबंधित समाचार