शेयर बाजारों ने अडाणी ग्रीन एनर्जी को रखा दीर्घकालिक निगरानी के दूसरे चरण में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (एएसएम) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि अडाणी ग्रीन एनर्जी एएसएम रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश

इससे पहले एनएसई और बीएसई ने अडाणी समूह की दो कंपनियों अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक एसएसएम के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था। इससे पहले, 17 मार्च को दोनों शेयर बाजारों ने अडाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम के पहले चरण में रखा था।

ये भी पढ़ें - Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.16 पर पहुंचा

संबंधित समाचार