वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि- ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सदस्यों की जमा राशि पर 8.15 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देने की सिफारिश की है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां ईपीएफ की 233वीं बैठक में यह फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें -  Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.16 पर पहुंचा

बैठक में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, मंत्रालय में सचिव आरती आहूजा और केंद्रीय पीएफ आयुक्त नीलम शमी राव भी उपस्थित थे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि वित्त मंत्रालय के अनुमोदन के बाद सरकारी राजपत्र में प्रस्तावित ब्याज दर को आधिकारिक तौर पर अधिसूचित किया जाएगा, जिसके बाद ईपीएफओ अपने ग्राहकों के खातों में ब्याज दर जमा करेगा।

ये भी पढ़ें - PAN-Aadhar Link Status : पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, आपका आधार-पैन से लिंक है या नहीं? ऐसे करें चेक

संबंधित समाचार