आगरा: कैंट स्टेशन से दिल्ली के बीच वंदे भारत का ट्रायल आज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। अभी तक की सबसे तेज स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत का ट्रायल अब से कुछ देर में कैंट स्टेशन से आगरा-दिल्ली ट्रैक पर शुरू होगा। बताया जा रहा है कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन आगरा से दिल्ली की दूरी तकरीबन पौने दो घंटे में तय करेगी।

बताते चलें कि आगरा से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि अप्रैल में इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्रेन का दो बार ट्रायल रन हो चुका है। रविवार को तीसरा ट्रायल रन आगरा कैंट स्टेशन से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच होगा। इसके लिए ट्रेन का रैक सोमवार रात को आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गया। 

ये भी पढ़ें - उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

संबंधित समाचार