मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट कार्यालय का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों को निभाएं अधिकारी और कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण करते मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में समय से आने, काम करने और जन सामान्य के कार्य को गुणवत्ता और पारदर्शिता से त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भी कलेक्ट्रेट अधिष्ठान का समय समय पर निरीक्षण करते रहें जिससे जनता की शिकायतें निस्तारण में आसानी होगी। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की नसीहत दी। उन्होंने उपस्थित पंजिका का विभागाध्यक्षों से नियमित निरीक्षण कर समय के कार्यालय आने और काम की प्राथमिकता सुनिश्चित कराने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:  मुरादाबाद : महानगर में स्मार्ट सिटी मिशन के कार्य में तेजी कराएं, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने की मांग

 

संबंधित समाचार