बरेली: पत्र सीधे मार्क करने के मामले में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी हटाए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग से जुड़े मामले में हाईकोर्ट की रिट से संबंधित आए पत्र को कृते जिलाधिकारी लिखकर सीधे मार्क करने के मामले में प्रशासनिक अधिकारी शिवेश कुमार गुप्ता को कलेक्ट्रेट से हटा दिया गया। मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष होने के नाते उन्हें सदर तहसील में प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया है।

25 दिन पहले यह मामला प्रकाश में आया था। प्रकरण में जिलाधिकारी की नाराजगी की गाज मंगलवार को गिरी। अब मुन्ना लाल को कलेक्ट्रेट का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। मामले पहले शिवेश गुप्ता से स्पष्टीकरण तलब भी किया गया था। उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने की तैयारी थी। फाइल तैयार हुई, लेकिन हस्ताक्षर किसी कारण नहीं हुए थे। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी मुन्ना लाल अपने कार्य के साथ पूर्व की भांति सामान्य सहायक/ईआरके कलेक्ट्रेट का कार्य भी संपादित करेंगे। नायब नाजिर बिल का कार्य देख रहे हरपाल को नाजिर कैश का कार्य भी सौंपा गया है।

यह था मामला, जिस पर डीएम की नाराजगी सामने आई
3 मार्च की दोपहर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिलाधिकारी के पास कलेक्ट्रेट में फाइल लेकर पहुंचे थे। हाईकोर्ट में रिट होने से संबंधित मामले की डीएम को जानकारी दी, उस पत्र को कृते जिलाधिकारी लिखकर सीधे अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को मार्क किया था। प्रशासनिक अधिकारी के हस्ताक्षर थे। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी को बुलाकर पूछा कि आपने किस नियम के तहत कृते जिलाधिकारी लिखकर बिना संज्ञान में लाए कैसे अधिशासी अभियंता को महत्वपूर्ण मामले के पत्र को मार्क कर दिया। डीएम के सवालों का ईओ को जवाब नहीं बना था। डीएम की नाराजगी से यह माना जा रहा था कि इसमें आगे कार्रवाई होगी।

गोविंद मौर्य को आंवला एसडीएम बनाया
जिलाधिकारी ने कुछ दिन पहले ट्रांसफर होकर बरेली आए पीसीएस गोविंद मौर्य को आंवला का एसडीएम बनाया है। मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। अभी तक पीसीएस वेद प्रकाश मिश्रा आंवला के एसडीएम थे, लेकिन पिछले दिनों शासन ने उन्हें पदोन्नति देते हुए शाहजहांपुर का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: अन्य मर्द से फोन पर करती थी बात...मना करने पर बहू ने सास-ननद को पिटवाया, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार