पीलीभीत: टनकपुर लाइन पर ट्रेन से कटकर राजमिस्त्री की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

न्यूरिया, अमृत विचार। घर से गांव के पास में ही काम करने के लिए निकले राजमिस्त्री की रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

न्यूरिया क्षेत्र के गांव गिद्धौर निवासी बब्लू ने बताया कि 35 वर्षीय सुनील कुमार जोकि राजमिस्त्री का काम करते थे। बब्लू ने बताया कि वह उसके रिश्ते में बहनोई लगते हैं। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास गांव में ही काम करने के लिए पैदल घर से निकाला था। तभी टनकपुर रेल लाइन पर टांडा विजैसी गांव के पास रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था।

तभी सामने से टनकपुर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गार्ड ने ट्रेन को रूकवा दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए।

हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसे न्यूरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक युवक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र हैं। न्यूरिया एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजपा नेता की कार ने मारी टक्कर, हंगामा

संबंधित समाचार