हैरतअंगेज : स्वर्गीय पैथोलॉजिस्ट आज भी दे रहे हैं जांच रिपोर्ट, होश उड़ा देगी ये बड़ी खबर
माधौगंज / हरदोई, अमृत विचार। अगर कोई कहे कि दो साल पहले मर चुका पैथॉलाजिस्ट आज भी जांच रिपोर्ट दे रहा है,तो यकीनन आप चौंक जाएंगे, लेकिन ऐसा ही है। माधौगंज में एक ऐसी पैथालॉजी है जहां का पैथॉलाजिस्ट दो साल पहले मर चुका है, लेकिन उसके नाम से आज भी जांच रिपोर्ट जारी हो रही है। स्वास्थ्य महकमें की सांठ-गांठ से ऐसे कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन फिर भी ज़िम्मेदार खामोश हैं।
मामला माधौगंज कस्बे का है। जहां रेलवे क्रासिंग यादव मार्केट बिलग्राम रोड पर पटेल पैथालॉजी है। पैथालॉजी में पैथालॉजिस्ट डा.अमर नाथ सेठ का नाम लिखा हुआ है। एमबीबीएस डा.अमर नाथ सेठ की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी श्रीमती सेठ जोकि अपनी उम्र 80 वां पड़ाव पार कर चुकी हैं,का कहना है कि उन्होंने डा.सेठ के न रहने के बारे में सीएमएस और आईएमए को लिख चुकी है। इधर पटेल पैथालॉजी में अभी भी डा.अमर नाथ सेठ के नाम से जांच की जा रही है और तो और उन्ही दस्तख़त से जांच रिपोर्ट भी दी जा रहीं हैं। वहीं के एक निजी हास्पिटल ने कुसुमा नाम की एक बुज़ुर्ग मरीज़ को जांच के लिए पटेल पैथालॉजी भेजा। जहां कुसुमा की ब्लड जांच हुई और 27 मार्च 2023 को डा.अमर नाथ सेठ के दस्तख़त से रिपोर्ट भी दे दी गई। कुछ लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य महकमें की सांठ-गांठ से ऐसा कारनामा कोई नया नहीं है। अगर गहराई से छानबीन की जाए तो इससे कही बड़े-बड़े कारनामे आएंगे, जिनके बारे में सुनने वालों के होश उड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिना पीओएस यूरिया बेचने पर यूपी एग्रो को नोटिस
