लखनऊ: इलाज कराने आई युवती ने स्टॉफ नर्स को धुना
आरोपी युवती के विरुद्ध थाने में दी गई तहरीर
अमृत विचार, लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार सुबह मरीज के सतग आई युवती ने विवाद बाद स्टॉफ नर्स के सिर पर माेबाइल से ताबड़तोड़ कई वार दिए गए। इससे ओपीडी में अफरा तफरी मच गई। चीखपुकार सुनकर दूसरे स्टॉफ भी जुट गए। स्टॉफ ने युवती पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। सूचना पर आई पुलिस ने छानबीन की। अस्पताल सीएमएस ने तहरीर दी है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने बताया कि ओपीडी में हर दिन करीब एक हजार से अधिक मरीज इलाज के आते हैं। मंगलवार सुबह महिला विंग में कार्यरत स्टॉफ नर्स रागिनी गर्भवती महिलाओं का बीपी, वजन करके एएनसी रजिस्टर में रिकार्ड दर्ज कर रही थी। इसके बाद वह उठकर कतार में लगी गर्भवती महिलाओं को बीपी-वजन कराने के लिए कहने गई थी। आरोप है देवपुर पारा की रहने वाली मानसी दीक्षित अपने मरीज को लेकर आई थी। वह अपने मरीज को पहले दिखाने के लिए नर्स से कहा। नर्स ने लाइन से आने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर युवती ने अपना आपा खो दिया। युवती ने स्टॉफ नर्स के सिर पर मोबाइल से कई वार कर दिए। इससे उसके सिर में सूजन आ गई।
ओपीडी में हंगामा व चीख पुकार सुनकर दूसरे कर्मचारी आ गए। सभी युवती पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही। आरोप यह भी है कि सीएमएस ने युवती को अपने कक्ष में बुलाया तो युवती उनसे भी उलझते हुए अभद्रता करने लगी। इसके बाद सीएमएस को ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़ें -जांच: ठेलिया से शव ले जाने में डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने
