लखनऊ : उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के डिपार्टमेंट आफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निशुल्क रूप से वितरित किये गये। यह उपकरण कबीर शांति मिशन के की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता अनुसार बांटे गये हैं। उपकरण मिलने से वहां मौजूदा दिव्यांग काफी खुश हुये।

कबीर मिशन

इस अवसर पर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कबीर शांति मिशन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव राज्यपाल जी बी पटनायक, कबीर शांति मिशन के संयोजक राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष जी पी त्रिपाठी तथा पीएमआर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल गुप्ता ने दिव्यांगों को दिये हैं। बता दे कि कृत्रिमअंगो तथा सहायक उपकरणों का निर्माण पीएमआर विभाग की कार्यशाला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया है।

यह भी पढ़ें : आयुर्वेद मानता है मानव शरीर को जीवन का साधन : निक

संबंधित समाचार