अयोध्या: खेलों से जागृत होती है टीम वर्क की भावना : चंपत राय

पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन

अयोध्या: खेलों से जागृत होती है टीम वर्क की भावना : चंपत राय

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में चल रही पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर पहुंचे श्रीरामजन्मूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि चंपत राय ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से टीम वर्क की भावना जागृत होती है। खेल से हमारा शरीर ही स्वस्थ्य नहीं रहता बल्कि मानसिक विकास भी होता है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश ने पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों की बदौलत विभिन्न खेलों के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रगति की है। खेल महोत्सव के माध्यम से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद प्रतिभाओं को मंच मिला है, ताकि वह अपनी खेल क्षमता में और निखार ला सकें।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इंटर कालेज स्तर पर बालक व बालिका वर्ग की अलग से प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिताओं के फाइनल में बालीवाल में पूराबाजार,  क्रिकेट बालक वर्ग में कौशलपुरी व बालिका वर्ग में टेनिसबाल क्रिकेट संघ विजयी रहा। बास्केट वाल बालिका वर्ग में विश्वविद्यालय, बालक वर्ग में साकेत महाविद्यालय विजयी रहा। खोखो में बालक वर्ग में कैब्रियन तथा बालिका में आमानीगंज प्रथम विजयी रहा।

इस अवसर पर डा. विक्रमा पांडेय, डॉ. बांकेबिहारी मणि त्रिपाठी, रामू प्रियदर्शी, जगदीश गुप्ता, आकाश पांडेय, कप्तान सिंह, सर्वजीत सिंह, तथा अभिषेक मिश्रा, संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पांडेय बादल, कमलाशंकर पांडेय, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, अनूप दूबे, विश्वनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी कैबिनेट ने आरक्षण संशोधन प्रस्‍ताव को दी मंजूरी, जल्द जारी होगी निकाय चुनाव की अधिसूचना