Adipurush New Poster : रामनवमी पर प्रभास, सैफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुंबई। रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हो गया है आदिपुरुष के पोस्टर में प्रभास, भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके बगल में कृति सेनन माता सीता के किरदार में दिख रही हैं। सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम। 

फिल्म आदिपुरुष को 2डी, 3डी,आईमैक्सजैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म आदिपुरुष दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज होगी।फिल्म आदिपुरुष को तेलुगू भाषा में बनाया गया है। यह फिल्म भारत में तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया में रिलीज होगी। साथ ही अंग्रेजी, चीनी, भाषा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई, जापानी और बाकी भाषाओं में भी डब करने का प्लान है। 

ये भी पढ़ें : रवि किशन को मिला था जिगोलो बनने का ऑफर, बोले- उस महिला ने मुझे रात में बुलाया और फिर ...

संबंधित समाचार