दिल्ली दंगों से संबंधित मामले में दो लोग दोषी करार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने फरवरी 2020 में खजूरी खास में हुए दंगों और आगजनी के लिए दो व्यक्तियों को दोषी करार देते हुए कहा है कि अभियोजन पक्ष ने उनके खिलाफ आरोपों को बिना किसी संदेह के साबित कर दिया है। अदालत ने मिट्ठन सिंह और जॉनी कुमार को दोषी ठहराया, जो उस वर्ष 25 फरवरी को शिकायतकर्ता आमिर हुसैन की दुकान में आग लगाने वाली दंगाई भीड़ का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें - विधि आयोग ने विसंगति दूर करने के लिए दीवानी प्रक्रिया संहिता के उप-नियम में संशोधन की सिफारिश 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने मंगलवार को पारित एक फैसले में कहा, "मुझे लगता है कि अभियोजन पक्ष ने उचित संदेह से परे साबित कर दिया है कि दोनों आरोपी व्यक्ति दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का उल्लंघन कर गैर कानूनी रूप से जमा हुई दंगाई भीड़ में शामिल थे, जिसने अभियोजन गवाह नंबर 9 (हुसैन) की दुकान में आग लगा दी।” न्यायाधीश ने हलफनामे दाखिल करने के लिए मामले को 11 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया, जिसके बाद सजा पर दलीलें सुनी जाएंगी।

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट: रद्द की सलमान खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही, पत्रकार को धमकाने का मामला 

संबंधित समाचार