हरदोई : दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, अधिवक्ता सहित दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहाबाद /हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद-सांडी मार्ग पर ग्राम गढ़ी चांद खां के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक अधिवक्ता सहित दो लोगों की मौत हुई है । परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू निवासी अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ 64 वर्ष पुत्र मोतीलाल बाइक से शाहाबाद तहसील से अपने घर जा रहे थे । उनकी बाइक जैसे ही गढ़ी चांद खां और दिलावरपुर मोहल्ले के बीच पहुंची। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर गढ़ी चांद खां निवासी वहीद सवार था। अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ को सीएचसी शाहबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि वहीद के शव को पुलिस ने घटनास्थल से ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों के परिजनों में घटना की खबर पाकर कोहराम मचा हुआ है। अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ शाहाबाद तहसील में प्रैक्टिस करते थे।


ये भी पढ़ें - हरदोई: बज गया निकाय चुनाव का डंका, नवीन आरक्षण सूची जारी

संबंधित समाचार