बहराइच: बच्चों के विवाद में बड़ों से मारपीट, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के कहारनपुरवा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बड़े लोगों में मारपीट हो गई। जिसमें युवती समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत यादवपुर के मजरा कहारनपुरवा निवासी सुरेश पुत्र सूर्य लाल ने कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि बुधवार दोपहर में उसके बेटे और पड़ोस के बेटे के बीच विवाद हो गया था। जिसकी खुन्नस खाए पड़ोसियों ने गुरुवार सुबह छह बजे बड़ों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में राकेश कुमार, मुकेश, प्रवीण और अनीता की दबंगों ने पिटाई कर दी। जिसमें सभी घायल हो गए। गांव के लोगों ने बीच बचाव कराते हुए मारपीट शांत कराया। सुरेश ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। 

इस मामले में कोतवाल आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -अमृत भारत स्टेशन योजना: लखनऊ-गोरखपुर के बीच डीआरएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण 

 

संबंधित समाचार