कानपुर: रेप कांड का आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर पकड़ा गया
क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार
अमृत विचार, कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैफे रेप कांड मामले में एक और आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर को क्राइम ब्रांच की टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। वह कांड के बाद से लगातार पुलिस से भागा फिर रहा था। वहीं इस से पहले इस मामले में आरोपी अमन सेंगर ने कोर्ट में सरेंडर किया था, वही मुख्य आरोपी विनय ठाकुर और कैफे संचालक को बर्रा पुलिस जेल भेज चुकी है।
बर्रा में डॉक्टर दंपति की (16 वर्षीय) नाबालिग बेटी के साथ बीती तीन मार्च शुक्रवार को बर्रा के रहने वाले विनय ठाकुर ने हुक्का बार मे बुलाया और उसे हुक्का पीने का दबाव बनाया, जबरन उसे हुक्का पिलाया और बाद में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर विनय ने उसके साथ रेप किया इसके बाद भी जब उसका मन नही भरा तो वो उस नाबालिक लड़की को अपने दोस्तो के साथ किसी सुनसान जगह पर ले गया। आप को बताते चले कि विनय ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर गाल के नीचे काटा भी जिससे वहां उसके जख्म हो गया। वही आगे पीड़ित के पिता ने बताया कि बेटी किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची तब जाकर पुरी बात बताई। वहीं पीड़िता ने उस समय बताया था कि आरोपी विनय ठाकुर पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था लेकिन बीते शुक्रवार को उसे नशीली पदार्थ देकर रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी।
पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की थी। मामले के बाद से लगातार आरोपी गैंगस्टर अजय ठाकुर फरार चल रहा था। वह सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा फंसाए जाने व अपने को बेकसूर होने के वीडियो जारी कर रहा था। सर्विलांस भी इसे ट्रेस नहीं कर पा रही थी। क्राइम ब्रांच को आरोपी का पश्चिम बंगाल में इनपुट मिला और वहां से दबोच लिया। आगे वह अन्य मामलों का भी खुलासा कर सकता है।
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 25000 का इनामी गैंगस्टर
थाना गोविंद नगर से वांछित चल रहे 25000 का इनामी गैंगस्टर को क्राइम ब्रांच की टीम में दबोच लिया है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच और बर्रा की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गैगेस्टर से संबधित वांछित इनामिया शिवम कुमार निवासी ग्राम सगरा पोस्ट डिघरूआ थाना जाफरगंज जिला फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर फरार होने के बाद 25,000 का इनाम घोषित किया था।
ये भी पढ़ें - निर्णय: अतीक के अधिवक्ता की सदस्यता यूपी बार काउंसिल करेगी निरस्त
