कासगंज: रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टेशन की कैंटीन में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। यात्रियों में भगदड़ मच गई। काफी प्रयास के बाद रेल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई थी।

शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित कैंटीन में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर धूंधूंकर जलने लगा। कैंटीन संचालक और कर्मचारी भाग खड़े हु़ए। स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। यात्री इधर उधर भाग छूटे। कुछ ही देर में आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के सिलेंडरों की आनन फानन में व्यवस्था की गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में भले ही कोई जनहानि और बड़ी धनहानि नहीं हुई है। कैंटीन स्वामी के मुताबिक आठ से 10 हजार रुपये की क्षति हुई है। बताया जाता है गैस चूल्हे पर कढ़ाई में समौसे बनाए जा रहे थे। इसी दौरान लीकेज से घटना घटित हो गई। 

ये भी पढे़ं- कासगंज : माता वैष्णो देवी के दरबार की तरह सजाया गया मां चामुंडा महारानी का दरबार

 

संबंधित समाचार