बरेली: परीक्षा फार्म भरने में आ रहीं दिक्कतें, बीएससी तृतीय वर्ष के विषय न दिखने से छात्र परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अब तक करीब 1500 परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक के मुख्य परीक्षा के संस्थागत और व्यक्तिगत फार्म भरने शुरू हो गए हैं। परीक्षा फार्म भरने में छात्रों को परेशानी आनी शुरू हो गई हैं। बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों को पोर्टल पर विषय ही प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं।

इसके अलावा चौथे विषय के बारे में भी नहीं पता चला है। परेशान छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के पास समस्या रख रहे हैं और विश्वविद्यालय से भी संपर्क कर रहे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सुबह के वक्त पोर्टल में कुछ दिक्कतें आ रही थीं। अब समस्या को दूर कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार अब तक स्नातक और परास्नातक के करीब 1500 परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं।

बीकॉम में दो छात्राएं नकल करते पकड़ीं
बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज में दो छात्राओं को नकल करते पकड़ा गया। दोनों छात्राएं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की थीं। वाणिज्य विभाग में कॉलेज के सचल दल ने तलाशी ली तो दोनों उत्तर पुस्तिका के नीचे पर्चियां छिपाकर नकल कर रही थीं। दोनों छात्राओं का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नए शैक्षिक सत्र में दो नए राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई होगी शुरू

 

संबंधित समाचार