
प्रयागराज: नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
By Jagat Mishra
On
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के पुराने चौक में घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया, पुराने चौक स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में सुबह के समय दुकानें बंद होने से किसी जनहानि की आशंका नहीं है। हालांकि दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हैं।नेहरू कॉम्प्लेक्स में 200 से अधिक दुकानें हैं।
ये भी पढ़ें -UP के कई जिलों में आज भी होगी बारिश, तेज हवाएं चलने से तापमान में आएगी गिरावट
Comment List