MBBS Admission 2023: सतना मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को मंजूरी, MBBS के 150 छात्र ले सकेंगे दाखिला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोपाल। सतना मेडिकल कॉलेज सतना को लेकर अच्छी जानकारी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने वर्ष 2023- 24 शिक्षण सत्र के लिए एमबीबीएस (MBBS) की 150 सीटों पर छात्रों के एडमिशन की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 7 मई को प्रवेश परीक्षा (नीट) होगी। प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की काउंसलिंग होगी। अगस्त तक मेडिकल कॉलेज सतना में छात्रों का प्रवेश शुरू हो जाने की उम्मीद है। यानी अगस्त-सितंबर माह से मेडिकल कॉलेज सतना में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेज सतना में 150 सीट की मंजूरी के एक माह बाद सभी 150 सीटों पर छात्रों के प्रवेश की भी अनुमति 31 मार्च को प्रदान कर दी है। प्रवेश परीक्षा के बाद मेडिकल कॉलेज में छात्रों के एडमीशन की भी तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

मानकों पर खरे उतरे जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज
एमबीबीएस की 2 सदस्यतायी टीम बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद के प्रो डॉक्टर भगीरथ सोलंकी और डॉक्टर भाद्रेश व्यास जामनगर ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का 23 फरवरी 23 को निरीक्षण कर रिपोर्ट एनएमसी नई दिल्ली को भेजी थी। टीम ने जिला अस्पताल में वार्ड और जांच केंद्रों में उपलब्ध सुविधाएं, नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्टक्चर, लेबोरेटरी, लायब्रेरी होस्टल, आवास, चिकित्सा शिक्षक, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता के मानकों पर परखा था। व्यवस्था मानकों के अनुरूप पाए जाने पर छात्रों के एडमिशन की भी सुकृति प्रदान की दी गई है।

फैकल्टी और स्टॉफ भर्ती की प्रक्रिया शुरू
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम अध्यापन कार्य के लिए फैकल्टी, पैरामेडिकल सहित अन्य स्टॉफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षण सत्र शुरू होने के पहले ही फैकल्टी और स्टॉफ की भर्तियां कर ली जाएंगी।

डॉक्टर अवतार सिंह डीन मेडिकल कॉलेज सतना ने दी जानकारी
नेशनल मेडिकल काउंसिल से मेडिकल कॉलेज को शिक्षण सत्र 2023- 24 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 150 सीट पर छात्रों के एडमिशन की अनुमति मिल गई है।

एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 2,205 हो जाएगी
मध्य प्रदेश में अभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मान्यता और एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज सतना मध्य प्रदेश का 14 मेडिकल कॉलेज बन गया है। छात्रों के प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट बढ़कर 2,205 हो जाएंगी।

ये भी पढे़ं- प्रश्न पत्र लीक मामले में आज TSPSC सचिव, सदस्य से पूछताछ करेगी एसआईटी 

 

संबंधित समाचार