Unnao में बारिश बनी काल, गृहस्थी बचा रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में आकशीय बिजली गिरने से किसान की मौत।

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में बारिश से अपनी गृहस्थी बचाने की जुगत में लगे किसान पर प्रकृति का कहर आसमानी बिजली बनकर टूटा। इसमें उसकी मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
 
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के सूसूमऊ गांव निवासी 50 वर्षीय सद्दू पुत्र सुक्खा शुक्रवार रात घर की छत पर रखे सामान को बारिश से बचाने के लिए उस पर तिरपाल डाल रहा था। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
परिजनों ने बताया कि सद्दू अपने पीछे पांच बच्चे छोड़ गया है। अब परिवार के भरण-पोषण का कोई सहारा नहीं है। बच्चों में चार बेटियां मोनी, संध्या, दिशा व मोनिका के अलावा एक बेटा राहुल है। उसकी मौत पर पत्नी पुष्पा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका कहना था कि अब बच्चियों की शादी कैसे होगी।

 

संबंधित समाचार