‘हर वर्ल्ड इंडिया’, हीलिंग होम वेलनेस जगह-जगह करेंगे ‘आंतरिक सौंदर्य सम्मेलन’

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। हीलिंग होम वेलनेस महिलाओं के मुद्दों पर काम करने वाले संगठन ‘हर वर्ल्ड इंडिया’ के साथ संयुक्त रूप से पूरे देश में आंतरिक सौंदर्य को सशक्त बनाने के विषय पर आधारित सम्मेलनों की मेजबानी करेगा। दोनों संगठनों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार शुक्रवार को नोएडा में इस सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बयान में कहा गया है, “ हम संयुक्त रूप से कल्याण की यात्रा शुरू करेंगे और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देंगे। ”

उनका कहना है कि भारत की आजादी के अमृत-काल में लैंगिक समानता का मुद्दा और सर्वांगीण विकास अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। जी20 की भारत की अध्यक्षता के वर्ष में विश्व में स्वास्थ्य एवं वेलनेस (कल्याण) के लिए भारत ने योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है।

टीवी पत्रकार राखी बख्शी द्वारा स्थापित संगठन हर वर्ल्ड इंडिया महिलाओं की ‘आंतरिक सुंदरता’ उसके गुणों और लक्षणों के प्रोत्साहन पर काम करता है। संगठन इस मान्यता पर चलता है कि आत्मिक और शरीर सौंदर्य-दोनों मिलकर व्यक्तित्व को अधिक समग्र रूप प्रदान करते हैं।

हीलिंग होम वेलनेस के साथ समझौते पर हर वर्ल्ड इंडिया की प्रधान संपादक सुश्री बख्शी ने कहा कि वह इस पहल को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “आंतरिक सुंदरता में दया, सहानुभूति, अखंडता, करुणा, उदारता और समग्रता जैसे लक्षण शामिल हैं। यह पहल-मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य के बारे में है।”

हीलिंग होम वेलनेस की फाउंडर डॉक्टर रुचि अग्रवाल ने कहा, “ हम शुद्ध आयुर्वेद को जनता के सामने लाने में विश्वास करते हैं। हमें रसायन मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहिए और एलोपैथिक दवाइयों पर निर्भरता कम करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ, सोमवार को हो सकती है पेशी

संबंधित समाचार