बरेली : खेत पर बने बंद कमरे में सो रहे ग्रामीण की मिली जली हुई लाश, परिजनों का रंजिश से इनकार
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में रात के समय खेत पर बने कमरे में सो रहे एक ग्रामीण की लाश सुबह होने पर बंद कमरे में जली हुई अवस्था में मिली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है मामला ?
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी लोचन (45) की लाश आज सुबह उसके खेत पर बने बंद कमरे में जली हुई अवस्था में मिली। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि लोचन कल शाम रोजाना की तरह अपने खेत पर बने कमरे में सोने के लिए गया था। वह रात में खेत की रखवाली करता था। कल भी वह कमरे में सोने गया था। लेकिन वह रोजाना की तरह सुबह होने पर घर वापस नहीं आया।
तब घर के लोग उसे देखने पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि कमरा बाहर से बंद है और ताला लटका हुआ। जो लगा हुआ नहीं है। घरवालों ने बाहर से कुंडी खोली। तब अंदर जाकर देखा कि कमरे में लोचन की जली हुई लाश पड़ी हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के घर वालों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। मृतक 3 बच्चों का पिता था।
ये भी पढ़ें : दोषसिद्धि के खिलाफ सूरत की कोर्ट में राहुल गांधी करेंगे तीन अप्रैल को याचिका दाखिल
