VIDEO: 'BAD' से बनी है बिहार की सरकार, अमित शाह ने मतलब भी बता दिया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित किया। वह शनिवार दोपहर को पटना पहुंचे थे और उन्होंने शहर के होटल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश नेताओं के साथ बैठक की। रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं सासाराम जाने वाला था लेकिन वहां दुर्भाग्यपुर्ण घटना हुई। लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, आंसू गैस छुट रहे हैं। मैं वहां नहीं जा पाया.. आज मैंने राज्यपाल को फोन किया तो लल्लन सिंह बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति की स्थापना हो। अमित शाह ने कहा, अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है। 

अमित शाह ने कहा, बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D... इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है। मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा।

अमित शाह ने कहा, नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद... इन दोनों के साथ भाजपा कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती। नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस UPA में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया? '

अमित शाह ने कहा,  2009 से 2015 में बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये का बजट केंद्र ने दिया था और 2014 से 2019 में मोदी जी ने 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने का काम किया है। कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी... अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनने का विरोध करते थे। पीएम मोदी ने एक दिन सुबह श्री राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया और आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर बनने की शुरूआत हो गई है।

अमित शाह ने कहा, आज समग्र बिहार चिंता कर रहा है… बिहार शरीफ में आग लगी है, सासाराम में आग लगी है। 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाइए... इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भाजपा करेगी। जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू जी की पार्टी उपस्थित हो, वो सरकार राज्य में कभी शांति नहीं ला सकती। 

ये भी पढे़ं- कांग्रेस को ओबीसी समुदाय से भी माफी मांगनी चाहिए: बीजेपी

 

संबंधित समाचार