हिमाचल प्रदेश: सेल्फी लेते विदेशी पर्यटक की तार की चपेट में आने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जनपद में पेश आये अलग-अलग हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति की सेल्फी लेते हुए जान चली गई तो दूसरे की मौत पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले हादसे में एक विदेशी नागरिक सेल्फी लेते समय बिजली की तारों की चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें - पंजाब: किसान समूह KMSC का बटाला रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ प्रदर्शन

जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान ब्रॉउन इवान डेनिस (71), निवासी इंग्लैंड नॉरविच के रूप में हुई है। डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि तीन विदेशी पर्यटक दिल्ली से डलहौजी के बनीखेत में घूमने आया था।

उधर, दूसरे हादसे में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से भेड़पालक की मौत हो गई। हादसा बनीखेत स्थित पेट्रोल पंप के पास पेश आया। मृतक की पहचान प्रेम सिंह पुत्र सागर चुराह देहग्रा निवासी के रूप में हुई है। 

ये भी पढ़ें - MP: जबलपुर जिले में किया गया भूकंप का झटका महसूस, कोई हताहत नहीं

संबंधित समाचार