अयोध्या: माहे रमजान में रहमत का अशरा पूरा, मगफिरत का आज से

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रमजानुल मुबारक के 30 दिनों तक चलने वाले रोजा का पहला रहमत का अशरा सोमवार को मुकम्मल हो जाएगा। 11 से 20 रमजान तक अब मगफिरत का अशरा शुरू होगा। यह तीन अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक रहेगा। पाक माह रमजान को लेकर जिले बच्चे, बुजुर्ग, युवा महिलाएं सभी भूखे प्यासे रहकर इबादत कर रहे हैं।
 
मौलाना हाजी अशरफ अंसारी ने बताया कि रोजे को अरबी में सौम्य कहते हैं। रोजा वास्तव में अपने इंद्रियों को अपने वश में रखने का एक उत्तम माध्यम है। उन्होंने बताया कि रमजान वो महीना है जिसमें अल्लाह पाक ने पवित्र कुरान उतारा जो दुनिया के तमाम इंसानों के हिदायत के लिए है। 

इस महीने में कुरान पढ़ना, सुनना और कुरानी तालीमात पर अमल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो इंसान रमजान के रोजे ईमान और अहतसाब के साथ रखेगा, उसके अगले पिछले तमाम गुनाहों को अल्लाह माफ कर देता है। अल्लाह के तमाम वादों पर भरोसा करे। बताया कि रोजा कर्मो के कबूल होने की निशानियां और लक्षण हैं। वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पाक रमज़ान की रौनक है। मस्जिदों में तरावीह का दौर चल रहा है।

यह भी पढ़ें;-‘समाधान दिवस’ में जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे किसान ने अपने हाथ की काटी नस, मौत

संबंधित समाचार