बाराबंकी: धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती, निकाली शोभायात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, रामसनेही घाट / बाराबंकी। नगर पंचायत राम सनेही घाट में महावीर जयंती सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महावीर जयंती उपलक्ष्य पर स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर सुमेरगंज में जैन समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना किया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात जैन समाज के लोगों ने कस्बा में गाजे-बाजे के साथ भगवान महावीर का शोभा यात्रा निकाली गई।
 
शोभा यात्रा स्थानीय जैन मंदिर से निकलकर कस्बा सुमेरगंज  मुख्य मार्ग से भिटरिया  सहित विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल जैन धर्मशाला पहुंचा। जहां लोगों ने पूजा-अर्चना किया। शोभा यात्रा दर्शन के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शोभा यात्रा में लोगों को जगह-जगह पर शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। इस शोभा यात्रा जैन समाज के लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया। जैन धर्मशाला में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भगवान महावीर का कहना था कि दूसरों के बल पर में अपनी कमरें से मुक्ति नहीं हो सकता। मेरा किसी से बैर नहीं है,मैं संसार को दैहिक,वैविक और भौतिक संतापों से ज्ञान देने के लिए मुनी बना हूं। महावीर ने जियो और जीने दो का उद्घोष किया। इसके पश्चात समाज के बच्चियां एवं महिलाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर रूपेश जैन, अमित जैन, अनु जैन,मोंटी जैन, मुकेशजैन, श्रयांश जैन,नरेश जैन, रमेश जैन सहित कई लोग मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - प्रयागराज में Poster viral - पति के सम्मान में, जया पाल मैदान में...

संबंधित समाचार