हल्द्वानीः श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पांच को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियां पूरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। श्री बालाजी मंदिर समिति रूपनगर के तत्वावधान में 5 और 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर 5 अप्रैल को शहर में बालाजी महाराज के दरबार के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सैकड़ों भक्तजन शामिल होंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंदिर के व्यवस्थापक महंत पूरन चंद्र पाठक ने बताया कि शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों की 15 फुट के श्री गणेश की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इसके अलावा भगवान राम, हनुमान जी के 7 भाइयों, बांके बिहारी की रासलीला और भोलेनाथ के अघोरी रूप की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा अपराह्न 3.30 बजे लक्ष्मी शिशु मंदिर से शुरू होगी, जो मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी रोड, जेल रोड, मुखानी चौराहा, हीरानगर चौराहा से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न होगी।
यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश व मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ध्वज पूजन कर करेंगे। 6 अप्रैल की सुबह 9 बजे सुंदरकांड पाठ होगा, इसके बाद 11.30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
शाम 7.30 बजे से बालाजी महाराज का विशाल दरबार सजाया जायेगा। जिसमें बाहर से आए कलाकार बालाजी महाराज के भजनों का गुणगान करेंगे। वार्ता में संरक्षक अपूर्व जोशी, सह संयोजक खीमा नंद बृजवासी, गजेंद्र सिंह बोरा, जीवन सिंह नेगी, प्रखर शर्मा, हेमचंद कोठारी, चंद्र शेखर बंसल, प्रतीक सडाना आदि थे।
यह भी पढ़ें- पूर्व सैनिकों ने OROP की विसंगतियों को लेकर निकाला जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
