हल्द्वानी: धार्मिक गुरु से मारपीट, आहत लोगों ने देर रात तक किया हंगामा  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार देर शाम को भोटिया पड़ाव स्थित झंडे वाले पार्क के सामने एक भवन में धार्मिक प्रक्रिया चल रही थी। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस टीम, सिटी मैजिस्ट्रेट और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। सिटी मैजिस्ट्रेट ने मकान मालिक से जमीन के कागज और निर्माण की अनुमति दिखाने के लिए कहा।

कागजात ना मिलने पर मकान को सील कर दिया गया। कार्रवाई से असन्तुष्ट एक पक्ष ने धर्मिक गुरु से अभद्रता का आरोप लगाया, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही साथ कोतवाली का भी घेराव किया। कोतवाली पर भीड़ बढ़ती देख मौके पर आईजी नीलेश आनंद भरणे और जामा मस्जिद के शहर इमाम मौलाना मो. आजम कादरी पहुंचे और लोगों के समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने।  पुलिस और धर्मगुरु के समझाने पर भी लोग शांत नहीं हुए। 

हंगामा करीब रात 2 बजे तक खिचा। देर रात आक्रोशित लोगों की तहरीर पर मनोज भट्ट के समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने पर और आईजी के समझाने पर मामला शांत हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले पर एडीजी लॉ एंड आर्डर बी. मुरुगेशन की भी नजर रही और उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को भी मामले से अवगत कराया है।     

 

टॉप न्यूज