हल्द्वानी: खामियों पर 2 पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शहर में दो पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जांच में खामियां मिलने के बाद जारी हुआ है। सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने रामपुर रोड स्थित एचएस फिलिंग स्टेशन और प्राइम सर्विस स्टेशन में सुविधाओं की जांच की। इस दौरान टीम को नागरिक सुविधाओं को प्रदर्शित करने का बोर्ड नहीं लगा मिला। साथ ही पंप संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस और अभिलेख भी नहीं मिले। इस पर पूर्ति निरीक्षण रवि सनवाल व पूर्ति लिपिक मनीष उप्रेती ने दोनों पंप संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
