IPL 2023 : RCB के Rajat Patidar आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर, पिछली बार मचाया था धमाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आरसीबी ने बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं

बेंगलुरू।  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से बाहर हो गए हैं जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है। आठ मैच में दो अर्धशतक से 55.50 के औसत से 333 रन बनाने वाले 29 साल के पाटीदार पिछले साल आरसीबी के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने क्वालीफायर एक में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था। आरसीबी ने बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से रजत पाटीदार टखने की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। 

उन्होंने कहा, हम रजत के जल्द उबरने की कामना करते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन जारी रखेंगे। कोच और टीम प्रबंधन ने अभी उनके वैकल्पिक खिलाड़ी की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है। पाटीदार को आरसीबी के शिविर में शामिल होने से पहले ही चोट लगी थी लेकिन शुरुआत में माना जा रहा था कि वह कम से कम आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके बाहर होने से हालांकि टीम की समस्या बढ़ गई है।

पाटीदार के बाहर होने की खबर उस समय आई है जब पिछले सत्र में 12 मैच में 20 विकेट के साथ टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने संकेत दिया है कि वह अप्रैल के चौथे हफ्ते तक मैच फिट नहीं हो पाएंगे। सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट की जीत के दौरान आरसीबी के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली का दायां कंधा भी खिसक गया था।

मुंबई ने युवाओं में निवेश किया और अब उनके प्रदर्शन का समय : मुख्य कोच बाउचर
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर को यकीन है कि जिन युवा खिलाड़ियों पर टीम ने इतना निवेश किया है, वे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन करेंगे । आरसीबी ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया । तिलक वर्मा ने 46 गेंद में 84 रन बनाये जबकि निहाल वढेरा ने 13 गेंद में 21 रन की पारी खेली । बाउचर ने टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है और युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छे प्रदर्शन का सुनहरा मौका है । हमने इतने साल में युवा खिलाड़ियों पर बहुत निवेश किया है और अब उनके लिये अच्छे प्रदर्शन का समय है । मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने भी अपने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। 

ये भी पढ़ें:  वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण होंगे मिचेल स्टार्क-एडम जंपा : रिकी पोंटिंग

संबंधित समाचार