Karnataka Election: लोकसभा के पूर्व सदस्य एल. आर. शिवराम गौड़ा भाजपा में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेंगलुरू। लोकसभा के पूर्व सदस्य एल. आर. शिवराम गौड़ा बुधवार को कर्नाटक राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी। 

जनता दल (सेक्युलर) द्वारा पिछले साल निष्कासित किए गए गौड़ा का भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि और कर्नाटक के मंत्री के. सुधाकर तथा के. गोपालैया सहित अन्य ने पार्टी में स्वागत किया। पूर्व में विधायक रह चुके गौड़ा पहले कांग्रेस में भी थे।

ये भी पढ़ें- सीतारमण पर चिदंबरम का कटाक्ष: पहली बार हुआ है कि सत्तापक्ष ने संसद की कार्यवाही बाधित की 

संबंधित समाचार