उत्तरकाशी: नेलांग घाटी में हिम तेंदुए की तस्वीर कैद
उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तरकाशी स्थित नेलांग घाटी के चोरगाड क्षेत्र में हिम तेंदुए पाए गए हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क में 35 से 40 हिम तेंदुए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद होने से पूर्व इस क्षेत्र में पिछले साल शीतकाल के दौरान 40 ट्रैप का कैमरे फिट करे गए थे। पार्क प्रशासन की टीम इस साल वह कैमरे एक-एक करके निकाल रही है।
हिम तेंदुए के साथ-साथ यहां भूरा, काला भालू, लाल लोमड़ी, हिमालयन मोनाल, भरल, अरगली भेड़ आदि कई वन्यजीव पाए जाते हैं। शीतकाल में वन्यजीवों की निगरानी व अनुसंधान के उद्देश्य से पार्क प्रशासन यहां ट्रैप कैमरे लगाता है। पिछले साल भी पार्क प्रशासन ने पार्क क्षेत्र के केदारताल, गोमुख ट्रैक, नेलांग घाटी के कारछा, चोरगाड, तिरपानी व नीलापानी तथा भैंरोघाटी, गरतांग गली में ट्रैप कैमरे लगाए थे।
