अयोध्या : मेडिकल स्टोर संचालक को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली के रिकाबगंज क्षेत्र निवासी एक मेडिकल स्टोर संचालक ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  
सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अड़गड़ा निवासी शिविन श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण कुमार का कहना है कि वह रिकाबगंज में अलका टावर के सामने मेडिकल की दुकान चलाता है। गत वर्ष 13 दिसंबर से ही प्रेम कुमार सोनी आदि की नजर उसकी दुकान, प्रापर्टी और परिवार पर है।

आरोप है कि 25 दिसंबर को प्रेम कुमार अपने सात-आठ हथियारबंद साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और धमकाया कि 20 लाख दो अथवा दुकान मेरे नाम कर दो। नहीं तो अंजाम बुरा होगा, परिवार का कोई भी जिन्दा नहीं बचेगा। प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस ने अब बलवा, रंगदारी वसूली और धमकी की धारा में प्रेम कुमार सोनी को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : वृद्धा से दिनदहाड़े दुष्कर्म की कोशिश

संबंधित समाचार