बागेश्वर: उत्तरखंड से पहली बार फेन्सिंग प्रतियोगिता में विदेश जाकर खेलेगी भावना
बागेश्वर, अमृत विचार। 14 मार्च को वर्ल्ड जूनियर एण्ड कैडेट फेंसिंग के लिए भारतीय टीम कि घोषणा की गई। जिसमें बागेश्वर जिले के सूपी गावं की रहने वाली भावना टाकुली का भी चयन हुआ।
भावना टाकुली उत्तराखंड से तालवारबाजी में प्रतिभाग करने वाली पहली बालिका होंगी और अन्डर 17 वर्ग में खेलेंगी। उनका प्रशिक्षण पटियाला, पंजाब से पूर्ण हुआ है। वह पिछले वर्ष तजाकिस्तान, उजबेकित्सान में भी खेल चुकी हैं।
उनके पिता प्रताप सिंह टाकुली भारतीय सेना में तैनात है और वह खुद जवानों को तालवारबाजी सिखाते हैं। वह भी सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके हैं।
