संभल : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चन्दौसी, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाने के सामने मंगलवार शाम छेड़खानी की पीडिता के पिता ने न्याय न मिलने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने देर रात मृतक के बेटे की ओर से छेड़खानी के आरोपी समेत दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने मामले की जांच एएसपी श्रीशचंद को सौंपी है।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को 17 वर्षीय बेटी का रिश्ता पक्का करने के लिए रामपुर जनपद के मिलक गया था। घर पर उसकी बेटी व परिवार की अन्य महिलाएं थीं। शाम करीब सात बजे बेटी पशुओं को चारा डालने जा रही थी। तभी पड़ोसी युवक ने नशे की हालत में उसका हाथ पकड़ लिया और खींच कर ले जाने लगा। पीड़ित पक्ष के लोग भी आ गए और मारपीट हुई। पीड़ित परिवार की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया था। मंगलवार सुबह छेड़खानी का आरोपी थाने पहुंचा और मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। 

इसके बाद पीड़ित युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए। युवती की मां ने घटना की तहरीर थाने में दे दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज पीड़िता के पिता ने थाने के बाहर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।  मंगलवार देर रात पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर  पर गांव के ही अतर सिंह और जगतराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। 

थानाक्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक-दूसरे पर छेड़खानी के आरोप में तहरीर दी गई। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई गई है। एक पक्ष के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला  दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है।-चक्रेश मिश्रा, एसपी।

ये भी पढ़ें:- संभल : छत पर सो रही किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस को सौंपा

संबंधित समाचार